बहराइच जिले के जरवल स्थित पंचायत हरना में स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में एक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। यह मेला पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और मोबियस फाउंडेशन के सहयोग से ‘उम्मीद परियोजना’ के तहत आयोजित हुआ। इस मेले में कुल 587 ग्रामीणों ने अपना पंजीकरण कराया। इनमें 427 महिलाएँ और पुरुष तथा 198 किशोर-किशोरियाँ शामिल थे। मेले के दौरान मौके पर ही 99 लाभार्थियों को अस्थायी परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए। इसके अतिरिक्त, 50 आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 65 महिलाओं व किशोरियों को सेनेटरी पैड वितरित किए गए। कुल 208 लाभार्थियों की चिकित्सीय जांच कर उन्हें परामर्श और आवश्यक दवाएँ भी प्रदान की गईं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सरजू खान ने इस अवसर पर कहा कि परिवार नियोजन को केवल गर्भनिरोधक उपाय के रूप में नहीं, बल्कि मातृ स्वास्थ्य सुरक्षा के रूप में समझना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि दो गर्भधारण के बीच कम से कम तीन वर्ष का अंतर रखने से महिला का शरीर मजबूत रहता है, रक्ताल्पता और प्रसव संबंधी जटिलताओं का जोखिम कम होता है, साथ ही शिशु बेहतर पोषण के साथ जन्म लेता है। खान ने यह भी जानकारी दी कि गर्भनिरोधक गोलियाँ, कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा इंजेक्शन और महिला-पुरुष नसबंदी जैसे आधुनिक साधन सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध हैं। आरबीएसके टीम की डॉ. पूनम ने अपने संबोधन में कहा कि एक स्वस्थ परिवार की नींव सुरक्षित महिलाओं और बच्चों से पड़ती है, जिसके लिए सामाजिक सोच में बदलाव लाना अनिवार्य है। उन्होंने जोर दिया कि कम उम्र में विवाह और बार-बार गर्भधारण महिलाओं को शारीरिक रूप से कमजोर बनाते हैं और गर्भावस्था व प्रसव के जोखिमों को बढ़ाते हैं। डॉ. पूनम ने कहा कि किशोरियों को वयस्क होने का पूरा समय मिलना चाहिए, तभी मातृत्व और बचपन सुरक्षित रह पाएंगे। इस कार्यक्रम में आरबीएसके टीम से शाकिब अहमद, आयुष्मान मित्र प्रतिनिधि पंकज कुमार, ग्राम प्रधान उमाकांत मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र मिश्रा, एएनएम अंजू कुमारी, आशा एवं आशा संगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कम्युनिटी चैंपियन, समूह सखियाँ, तथा पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला व ब्लॉक प्रतिनिधि और फील्ड फैसिलिटेटर्स सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/uE81Hhl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply