बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। पंजाब से श्रावस्ती जा रही एक निजी बस अचानक सड़क पर आए मवेशी को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार पांच यात्री घायल हो गए। घटना सुबह करीब चार बजे नानपारा बाईपास स्थित मलंग पुरवा के पास हुई। यूपी 43 बीटी 1530 नंबर की बस बहराइच होते हुए श्रावस्ती जा रही थी। इसी दौरान एक मवेशी बस के सामने आ गया। चालक ने उसे बचाने के लिए स्टीयरिंग घुमाई, लेकिन बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नानपारा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से बस में सवार करीब 30 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पांच यात्री घायल पाए गए, जिन्हें इलाज के लिए नानपारा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। इन यात्रियों को आई चोटें -कुसुम देवी (35), निवासी सिद्धार्थनगर -रचना देवी (40), निवासी बलरामपुर -इंद्रजीत मौर्य, निवासी श्रावस्ती -गिरधारी, निवासी श्रावस्ती -राजेश पाल, निवासी श्रावस्ती हाइड्रा से बस हटाई गई, यातायात सामान्य नानपारा कोतवाल ने बताया कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है। पांच घायलों का इलाज जारी है। हाइड्रा मशीन बुलाकर बस को सड़क से हटवा दिया गया है, जिससे यातायात सामान्य हो गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/DMzE1wx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply