शामली के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित कडेला इंडस्ट्रीज एरिया में एक बस स्टैंड से एक लड़की को जबरन पास के एक होटल में खींचने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। अवैध रूप से चल रहे होटलों को बंद करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। यह घटना कडेला इंडस्ट्रीज एरिया में चौकी के आसपास चल रहे होटलों के पास हुई। पास के गांव की रहने वाली एक लड़की बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रही थी। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उसे खींचकर पास के होटल में ले जाने की कोशिश की। लड़की किसी तरह बच निकली और उसने गांव वालों को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। उन्होंने कंडेला इंडस्ट्रीज एरिया में खुले सभी होटलों को बंद करने की मांग की। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले भी इन होटलों को 10 दिन के लिए बंद किया गया था। लेकिन होटल मालिक पुलिसकर्मियों से बातचीत कर संचालन करने लगे। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। ग्रामीण घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं हंगामा कर रहे ग्रामीणों में आक्रोश को बढ़ता देख पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। ग्रामीण प्रताप चौहान ने आरोप लगाया कि लोगों की शिकायत पर कुछ दिनों तक सभी होटल बंद रहे। जब इनके बीच आपस में लड़ाई हुई, तो उनमें से एक होटल संचालक में हम लोगों को फोन कर बताया कि सीओ सिटी अमरदीप मौर्या ने प्रत्येक होटल संचालक से 10000 बढ़कर और होटल शुरू कर दिया।अब लड़ाई आर पार की होगी तो लड़ाई लड़ने के लिए हम लोग तैयार हैं। एएसपी सुमित शुक्ला का कहना कि ग्रामीणों ने शिकायत की है। जिनके तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/jtqJ3sv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply