हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र स्थित चितौली अंडरपास के पास गुरुवार शाम 8 बजे एक तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार चालक अजीजुर्रहमान सहित पांच लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई और बुरी तरह फंस गई। घटना होते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को कार से बाहर निकाला। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार, कार अमरोहा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी। चितौली अंडरपास के पास पहुंचने पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक तेज गति में था और उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया था। घटना की सूचना मिलते ही हाफिजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया। पुलिस अब बस चालक की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि बस और कार की टक्कर के बाद 5 लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे। फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है।
https://ift.tt/GZHTe0w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply