बस्ती जिके राष्ट्रीय राजमार्ग से बेहद खतरनाक स्टंट का वीडियो सामने आया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। गोरखपुर डिपो की तेज रफ्तार रोडवेज बस के पिछले हिस्से से चिपककर एक युवक खतरनाक तरीके से यात्रा करता दिखा। पीछे चल रही कार में बैठे युवकों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। तेज गति से दौड़ती बस में कोई इस तरह चिपककर सफर कर रहा है, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। हाईवे पर तेज गति से आगे बढ़ रही बस के ठीक पीछे यह युवक बेहद कम जगह में खड़ा होकर अपनी जान जोखिम में डालता रहा। जब कार सवार युवकों की नजर उस पर पड़ी, तो वे दंग रह गए और तुरंत वीडियो रिकॉर्ड करने लगे। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि युवक बस के बिल्कुल पिछले हिस्से से चिपका हुआ है। इस तरह का स्टंट किसी भी क्षण बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता था। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर युवक द्वारा किया गया यह जोखिम भरा करतब न सिर्फ उसकी जान के लिए खतरनाक था, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों के लिए भी खतरा बन सकता था।
https://ift.tt/fV3mYpI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply