बस्ती के कलवारी थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति पर रॉड, कुल्हाड़ी और डंडे से जानलेवा हमला किया गया। इस हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के बेटे ने सोमवार को पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई न होने पर पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप की मांग की है। यह घटना 6 दिसंबर दोपहर करीब 1 बजे की है। ग्राम धोबहट निवासी गंगा प्रसाद कलवारी से लौट रहे थे। गोलवा पेट्रोल पंप से लगभग 100 मीटर पहले गांव के कुछ व्यक्तियों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे और हत्या के इरादे से रॉड, कुल्हाड़ी और डंडों से ताबड़तोड़ वार किए। हमले में गंगा प्रसाद लहूलुहान होकर सड़क पर अचेत गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत उनके परिजनों को सूचना दी। बेटे नीरज यादव मौके पर पहुंचे और गंभीर अवस्था में पड़े पिता को सीएचसी कलवारी ले गए। डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज जारी है। एसपी से न्याय की गुहार लगाई पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटना के पीछे गांव के कुछ व्यक्तियों से पुरानी रंजिश और एक सोची-समझी साजिश है। पीड़ित ने 6 दिसंबर को ही कलवारी थाने में इस संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे आरोपियों का मनोबल बढ़ा और वे लगातार धमकी भी दे रहे थे। परिवार का आरोप है कि हमलावर दबंग स्वभाव के हैं, जिससे वे लगातार दहशत में हैं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना-पत्र में हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/6v4Q7Pg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply