चंदौली के मुगलसराय कस्बे में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बदमाशों की गोली से मारे गए दवा व्यापारी रोहिताश पाल उर्फ रोमी पाल के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस मुलाकात के दौरान, पाल ने हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भय और आतंक का माहौल है, लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को इसकी कोई परवाह नहीं है। विश्वनाथ पाल ने बताया कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल ने रोहिताश पाल के परिजनों से भेंट की। परिजनों ने घटना के छह दिन बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी न होने पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री के उन बयानों का जिक्र किया, जिनमें कहा जाता है कि अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधी पाताल लोक से भी ढूंढकर दंडित किए जाएंगे। हालांकि, रोहिताश पाल की हत्या 18 नवंबर की रात हुई थी और पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पाल ने इस मामले को लेकर आईजी और मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह से बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से घटना का संज्ञान लेने और जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने व्यापारी की गोली मारकर हत्या की घटना को अत्यंत निंदनीय बताया और पुलिस से त्वरित व सख्त कार्रवाई की अपील की। इस दौरान बसपा के जेपी धनगर, मंडल कोआर्डिनेटर रामचंद्र गौतम, जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/Y649prF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply