DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बलिया में होगी राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता:परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ‘गज केशरी’ मोनोग्राम का किया अनावरण

बलिया में 8 से 12 दिसंबर तक 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए मंगलवार देर शाम परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुभंकर ‘गज केशरी’ और मोनोग्राम का अनावरण किया। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली यह प्रतियोगिता फ्रीस्टाइल अंडर-17 बालक व बालिका वर्ग के लिए होगी। इसमें देश के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और 8 अन्य यूनिटों से कुल 44 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में 440 बालक और 440 बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, साथ ही 220 कोच और मैनेजर भी उपस्थित रहेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बलिया की गरिमा के अनुरूप किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आयोजन की सफलता के लिए कार्ययोजना निर्धारित कर कार्य किया जा रहा है। मंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि देश के विभिन्न हिस्सों से आ रहे खिलाड़ियों के लिए प्रतियोगिता के अलावा आवास, परिवहन और भोजन की उच्चस्तरीय व्यवस्था की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले, संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल नवल किशोर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए निर्धारित समितियों की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में संयुक्त शिक्षा निदेशक ने सभी समिति सदस्यों को आयोजन के निमित्त अभी से युद्ध स्तर पर तैयारी करने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि जनपद में आए प्रत्येक खिलाड़ियों, निर्णायकों और प्रशिक्षकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने प्रतियोगिता को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आयोजित करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए विभिन्न समिति सदस्यों को उनके उत्तरदायित्व बताए। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तकनीकी समिति के सदस्य और जिला व्यायाम शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने आयोजन के तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी। इस अवसर पर प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार पांडे, शशि प्रकाश राय, शिवशंकर सिंह, श्याम ललित, रामचल प्रसाद, कमलेश तिवारी, जय बहादुर यादव, विवेकानंद प्रसाद, प्रवीण राय, प्रवेंद्र यादव, दिवाकर पांडे, किरण सिंह, अनुज सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अजीत सिंह, दिनेश प्रसाद, सपना चौधरी, कविता सिंह, अनामिका सिंह सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


https://ift.tt/Yx6Hbha

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *