बलिया में अब हर साल 16 दिसंबर को ‘शौर्य दिवस’ के रूप में पूर्व सैनिक मिलन समारोह मनाया जाएगा। यह घोषणा रविवार को टाउन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने की। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा में सैनिकों का योगदान अतुलनीय है, इसलिए उनके सम्मान में यह आयोजन किया जाएगा। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सैनिक देश की प्रतिष्ठा और मान-सम्मान के लिए अपना पूरा कार्यकाल समर्पित कर देते हैं। ऐसे में उन्हें हरसंभव सम्मान देना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष से यह समारोह ‘बलिया बलिदान दिवस’ की तर्ज पर भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस वर्ष इसका शुभारंभ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में होगा। समारोह के दौरान पूर्व सैनिकों ने अपने लिए एक मीटिंग हॉल बनाने की मांग रखी। इस पर मंत्री दयाशंकर सिंह ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी से बात की गई है और जगह उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त, जीराबस्ती में सैनिकों के लिए एक अस्पताल का निर्माण भी हो रहा है, और उनकी अन्य जरूरतों को भी प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा। मंत्री ने यह भी घोषणा की कि बलिया में शीघ्र ही पानी के जहाज का कारखाना स्थापित किया जाएगा। इसमें पूर्व सैनिकों को परिवहन सहित अन्य विभागों में नियोजित किया जाएगा। इस अवसर पर कई पूर्व सैनिकों ने अपने विचार व्यक्त किए और गीत प्रस्तुत कर मंत्री का स्वागत किया। पूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि यह पहला मौका है जब किसी जनप्रतिनिधि ने पूर्व सैनिकों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया है। उन्होंने बलिया के विकास में मंत्री के साथ हर कदम पर खड़े रहने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश प्रभारी रमेश सिंह गुड्डू, सचिव दयानंद पांडेय, अनिल, अशोक कुमार गुप्ता, शशिकांत सिंह, भाजपा के जिला मंत्री संतोष सिंह, जितेंद्र राव, सुभाष सिंह, रजनीश चौबे, राम कुमार यादव, अंगद सिंह, प्रेम चंद्र शर्मा, श्रीराम सिंह, जनार्दन तिवारी, सुखु राम और सत्यनारायण सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
https://ift.tt/qdynvmD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply