बलिया पुलिस ने एक हत्या के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मंगलवार देर रात फेफना थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में आरोपी प्रतीक वर्मा के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार रात करीब 10:17 बजे फेफना पुलिस टीम आमडारी से पकड़ी जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, जिसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आमडारी निवासी प्रतीक वर्मा पुत्र शंभू वर्मा के बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में प्रतीक वर्मा ने बताया कि उसने 30 नवंबर 2025 को शाम 6:30 बजे अपने मोहल्ले के शत्रुघ्न वर्मा से तंज कसने का बदला लेने के लिए उनके 10 वर्षीय भतीजे यशवंत वर्मा उर्फ शिवम वर्मा की हत्या की थी। उसने बताया कि शिवम को बहला-फुसलाकर खेत में ले जाकर एक गड्ढे के पानी में डुबोकर मार डाला और फिर शव को बोरे में छिपा दिया था। पुलिस ने प्रतीक वर्मा के पास से एक .303 बोर का अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और घटना के समय पहने हुए कीचड़ लगे कपड़े बरामद किए हैं। प्रतीक वर्मा का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव में बीते सोमवार सुबह एक बच्चे का शव बोरे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। यह गिरफ्तारी उसी मामले से संबंधित है।
https://ift.tt/e5WafS1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply