बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में एक किन्नर की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना देर रात करीब 12:30 बजे एक टेम्पो और स्कॉर्पियो कार की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई। सभी घायल और मृतक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेम्पो में कुल छह लोग सवार थे, जो बारात में कार्यक्रम करने के बाद वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टेम्पो सड़क किनारे पलट गया और उसमें सवार यात्री दूर तक जा गिरे। हादसे में दिल्ली निवासी 25 वर्षीय जोया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायलों में त्रिपुरा की शिलकी (25), पश्चिम बंगाल के कचढ़ापाड़ा की रूपा राय (35), बंगाल की स्वीटी (20) और कोलकाता की आशा (20) शामिल हैं। सभी गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को संभाला और 112 नंबर की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार, घायल सभी थर्ड जेंडर एक शादी समारोह से लौट रहे थे। यह हादसा हल्दी चट्टी के पास हुआ, जहां रात में वाहनों की आवाजाही कम रहती है। कम रोशनी और वाहनों की तेज गति को दुर्घटना का संभावित कारण बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही हल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक जांच टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस के अनुसार, टक्कर के वास्तविक कारणों की जांच जारी है।
https://ift.tt/JNxkyS0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply