उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, बलिया ने सोमवार को बलिया के नगरा विकास खंड के डिहवां गांव में एक दिवसीय जागरूकता शिविर (एससीएसपी) का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य जनमानस को रोजगार सृजन से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देना था। शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना और निःशुल्क टूल-किट वितरण जैसी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद राजभर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त, भासपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद वर्मा, नेहरू युवा मंडल के जिला अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, उद्यान विभाग से धनंजय सिंह और जिला उद्योग केंद्र से चंद्र प्रकाश भी मौजूद थे। खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से श्रीमती मधुसागर, जितेंद्र सिंह और विवेकानंद सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ग्रामोद्योग अधिकारी (बलिया) संस्कृति गुप्ता ने की, जबकि मंच संचालन वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार साहू ने किया।
https://ift.tt/x6vGtgB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply