बलिया निवासी अर्पिता कुमारी ने HPCL-मित्तल एनर्जी लिमिटेड (HMEL) द्वारा आयोजित क्वेस्ट 2025 इनोवेशन चैलेंज में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 300 से अधिक टीमों ने भाग लिया था, जिनमें से अर्पिता की टीम ने ₹1,00,000 का नगद पुरस्कार जीता। अर्पिता ने अपने सहकर्मी अनुपम चटर्जी के साथ मिलकर “Dynamic Floating Hydrogen Islands” शीर्षक पर आधारित एक परियोजना प्रस्तुत की। इस परियोजना का उद्देश्य भारत के हरित हाइड्रोजन मिशन को सुदृढ़ दिशा देना है। उनकी टीम को यह सम्मान HMEL के प्रबंध निदेशक प्रभ दास द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य संचालन अधिकारी एम. बी. गोहिल तथा महाप्रबंधक नीरज बागई भी उपस्थित रहे। अर्पिता बलिया की सेनानी गुलाब नगर कॉलोनी, भृगु आश्रम की निवासी हैं। उनकी माता संध्या कुमारी प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में प्रधानाध्यापिका हैं, जबकि पिता सरोज कुमार ट्रेजरी विभाग में चीफ़ कैशियर के पद पर कार्यरत हैं। अर्पिता वर्तमान में गाजियाबाद स्थित KIET Group of Institutions में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्रा हैं, जहाँ उन्हें विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) विभव कुमार सचान तथा मेंटर सचिन त्यागी का मार्गदर्शन मिला। अर्पिता की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और शिक्षकों को गौरवान्वित किया है, बल्कि बलिया जनपद के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का एक नया स्रोत स्थापित किया है।
https://ift.tt/UWdkMlH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply