रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर और हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के संयुक्त तत्वावधान में अल-रहमान हॉस्पिटल में एक निःशुल्क सुपर स्पेशियलिटी हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विख्यात हृदय रोग सर्जन डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव और उनकी विशेषज्ञ टीम ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर का उद्घाटन पंडित अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज, बलरामपुर के प्राचार्य डॉ. राजेश चतुर्वेदी ने किया। इसमें हृदय रोग से ग्रसित कुल 70 मरीजों की ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर और हीमोग्लोबिन सहित अन्य आवश्यक जांचें निःशुल्क की गईं। मरीजों को परामर्श और दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान ‘स्वस्थ हृदय एवं हृदय रोग पर जागरूकता’ विषय पर एक उपयोगी सेमिनार का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब अध्यक्ष रो. आलोक कुमार श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने क्लब द्वारा समय-समय पर आयोजित हड्डी रोग, न्यूरो रोग, मानसिक रोग और स्त्री रोग जैसे चिकित्सा शिविरों की जानकारी दी, जो सामाजिक सेवा के प्रति क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष और असिस्टेंट गवर्नर रो. डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रोटरी क्लब ग्राम सिसई और कोइलिहा में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र तथा महिला सिलाई-कढ़ाई केंद्र सहित अनेक सामाजिक कार्यक्रम संचालित कर रहा है। उन्होंने गलत खान-पान और निष्क्रिय जीवनशैली के कारण कम उम्र में बढ़ रहे हृदय रोगों पर चिंता व्यक्त की। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने स्वस्थ हृदय के लिए संतुलित आहार, प्रतिदिन कम से कम 45 मिनट योग या पैदल चलने, मानसिक तनाव से दूर रहने, 6-7 घंटे की पर्याप्त नींद लेने, वजन नियंत्रण और नियमित दवाओं के सेवन पर विशेष जोर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. राजेश चतुर्वेदी ने डॉ. पंकज श्रीवास्तव के चिकित्सा और सामाजिक योगदान की सराहना की। उन्होंने बताया कि डॉ. श्रीवास्तव विश्वस्तरीय हृदय सर्जनों के साथ काम कर चुके हैं और निर्धन व मेधावी छात्रों की शिक्षा में भी सहायता करते हैं। उन्होंने सर्दियों में हार्ट अटैक के बढ़ते खतरे पर चर्चा करते हुए लोगों से चिकित्सकीय सलाह लेने की अपील की। शिविर में डॉ. राहुल वर्मा और डॉ. सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य चिकित्सकों ने भी मरीजों का परीक्षण किया।
https://ift.tt/rcJtQmq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply