बलरामपुर में एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य घायल हुए हैं। यह घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर हुई। घायलों में से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सुनौली से दिल्ली जा रही एक यात्री बस (नंबर यूपी 22 एटी0245) को गर्म कपड़ों से लदे एक ट्रक (नंबर यूपी 21 डीटी5237) ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और बस में आग लग गई।
तस्वीरों में देखिए आग… आग लगने के बाद कई यात्रियों ने बस के शीशे तोड़कर बाहर निकलने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। उन्होंने आग बुझाने और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। टक्कर के कारण कपड़ों से लदे ट्रक में भी आग लग गई थी, जिसे फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद बुझाया। बस में सवार अधिकांश यात्री नेपाल के थे। बस के चालक और कंडक्टर का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
https://ift.tt/T0AKJus
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply