बलरामपुर जिला प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सदर तहसील के ग्राम सेखुईकला स्थित गाटा संख्या-816 पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के निर्देश पर की गई। जानकारी के अनुसार, दीपक कुमार पुत्र अंबिका प्रसाद बिना किसी सक्षम प्राधिकारी से ले-आउट स्वीकृत कराए प्लाटिंग कर रहा था। प्रशासन को इसकी सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की योजना बनाई गई। उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस की एक संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम ने गाटा संख्या-816 पर की जा रही पूरी अवैध प्लाटिंग साइट को जेसीबी से ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई थी। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने स्पष्ट किया कि जनपद में बिना ले-आउट पास कराए किसी भी तरह की अवैध प्लाटिंग या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जाए। अवैध निर्माण दिखने पर तुरंत रोक लगाई जाए और जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप है।
https://ift.tt/YbtrQM7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply