जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने मंगलवार शाम बलरामपुर चीनी मिल का निरीक्षण किया। उन्होंने मिल की उत्पादन इकाई, मशीनरी संचालन, श्रमिक सुरक्षा व्यवस्था और अग्नि सुरक्षा मानकों का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मिल परिसर में सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता, मशीनों की कार्य स्थिति और स्वच्छता व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई। श्रमिकों के लिए लागू सुरक्षा प्रोटोकॉल पर भी विशेष ध्यान दिया गया। जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन को निर्देश दिए कि कार्यरत श्रमिकों को नियमित रूप से सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। साथ ही, सभी मशीनों पर सुरक्षा गार्ड और अलर्ट सिस्टम सुचारू स्थिति में रखे जाएं। इस दौरान संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/wq9K7fX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply