बरेली के सिविल लाइंस स्थित आवास विकास कॉलोनी में मंगलवार को जज ज्ञानेंद्र त्रिपाठी और डॉ. मधुलिका त्रिपाठी के आवास में भीषण आग लग गई। इस घटना में घर की पहली मंजिल पर रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग सुबह करीब 11:30 बजे इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट होने से लगी। स्पार्किंग के बाद इनवर्टर में आग भड़की और लपटें पास के मंदिर तक फैल गईं। लेबर डिपार्टमेंट में LEO के पद पर कार्यरत डॉ. मधुलिका त्रिपाठी ने बताया कि उनके आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे ने धुआं देखकर कमरे से बाहर निकलकर शोर मचाया। मंदिर में पूजा करके बाहर बैठी थीं डॉ. मधुलिका के अनुसार, वह उस समय मंदिर में पूजा करके बाहर बैठी थीं। आग तेजी से छत पर लगी फाइबर शीट तक पहुंची, जिससे उसने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद आग घर की छत पर रखे सामान, एसी की आउटडोर यूनिट और जनरेटर तक फैल गई, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई। घटना की सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। टीम को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन आखिरकार आग बुझा ली गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग पर काबू पा लिया फिलहाल, आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है और शॉर्ट सर्किट के वास्तविक कारणों की भी जांच जारी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मनु शर्मा ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना मिलते ही टीम को तुरंत रवाना किया गया। टीम ने सूचना मिलने के ढाई मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य किया और आग पर काबू पा लिया।
https://ift.tt/20ZfOsH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply