बरेली के कैंट थाना क्षेत्र स्थित चौबारी मेले से 7 नवंबर को लापता हुए 9 वर्षीय बच्चे शिवम का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं और लगातार बच्चे की तलाश में भटक रहे हैं। पीड़ित पिता नंद किशोर, जो चन्हेटी गांव, थाना कैंट, बरेली के निवासी हैं, ने बताया कि उनका बेटा शिवम (लगभग 9 वर्ष 1 माह) 7 नवंबर को रामगंगा चौबारी मेले में उनकी खिलौनों की दुकान पर बैठा था। दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच शिवम बिना बताए कहीं चला गया और तब से वापस नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों और रिश्तेदारों में बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन शिवम का कोई पता नहीं चल सका। पिता का आरोप है कि वे लगातार थाने और अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। कैंट थाने में गुमशुदगी भी दर्ज की गई है, लेकिन अब तक बच्चे की बरामदगी नहीं हो पाई है। लापता बच्चे शिवम का हुलिया इस प्रकार है: उम्र लगभग 9 वर्ष 1 माह, रंग सांवला, कद लगभग 4 फीट। उसने लाल रंग की पैंट और काले रंग का गर्म इनर पहना हुआ था, और वह नंगे पैर था। पीड़ित पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि उनके बच्चे को जल्द से जल्द तलाश कर बरामद किया जाए।
https://ift.tt/e8NZFAf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply