बरेली के नवाबगंज में गुरुवार देर शाम हदुआ किफायतुल्ला हाईवे पर आदर्श कॉलेज के सामने एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है। यह हादसा तब हुआ जब दो अलग-अलग बाइकों पर सवार तीन युवक अचानक एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए और सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने तीनों को कुचल दिया। मृतक की पहचान नौआनगला निवासी पुष्पेंद्र कुमार (22) पुत्र छोटे लाल के रूप में हुई है। टैंकर का पहिया सिर पर चढ़ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुष्पेंद्र एक शादी समारोह में शामिल होने नवाबगंज आ रहा था। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन से उसके परिवार को हादसे की सूचना दी है। पुष्पेंद्र की बाइक पर उसके साथ बैठा नौआनगला निवासी रजत पुत्र मूलचंद भी गंभीर रूप से घायल हुआ है। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है और उसे बरेली रेफर कर दिया गया है। दूसरी बाइक पर सवार एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। उसे भी बरेली रेफर किया गया है और पुलिस उसकी जानकारी जुटा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली और टैंकर के चालक अपने वाहनों सहित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है और चालकों की तलाश में टीमें गठित की हैं। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
https://ift.tt/xJe4lWO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply