DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बरेली में बोले अजय राय-BLO से हमारे वोट कटवा रहे:कहा- मोदी के संसदीय क्षेत्र में जहरीले कफ सीरप से लोग मर रहे

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को बरेली के बहेड़ी पहुंचे जहां उन्होंने में मीडिया से बात करते हुए कहा कि“BJP अब लोकतंत्र को नहीं, BLO पर दबाव डालकर हमारे वोट कटवाने को चुनाव मान रही है। बीजेपी के लोग अपने वोट बढ़ा रहे हैं और विपक्ष के वोट घटवा रहे हैं।”
उन्होंने प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का जिक्र करते हुए कहा-“मोदी जिस शहर से सांसद हैं, वहीं लोगों को जहरीली कफ सिरप पिलाई जा रही है और कोई जवाब देने वाला नहीं है।” मोदी ने बनारस चुनाव बेईमानी से जीता- अजय राय
अजय राय ने कहा कि बीजेपी का संगठन मजबूत नहीं है। “इनकी ताकत सिर्फ हिंदू-मुस्लिम करना है। बनारस का चुनाव पीएम ने बेईमानी से जीता। असल मुद्दों पर इनके पास कोई जवाब नहीं है।” सरकार SIR को लेकर जल्दबाजी में, कर्मचारियों की जान जा रही-राय
अजय राय बोले कि उत्तर प्रदेश सरकार SIR (Special Integrated Revision) को बिना तैयारी और संसाधन दिए करा रही है। “SIR के काम में लगे कर्मचारी तनाव में हैं, लगातार मौतें हो रही हैं। सरकार चुप्पी साधे बैठी है, चुनाव आयोग भी भाजपा का पिछलग्गू बन गया है।” उन्होंने कहा कि SIR के काम के लिए कम से कम 6 महीने का समय दिया जाना चाहिए, जबकि सरकार जल्दबाजी में इसे निपटा देना चाहती है।
उन्होंने मांग की कि SIR कार्य से जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है, उनके परिवारों को कम से कम एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दी जाए। रूस के राष्ट्रपति पुतिन भारत आए और विपक्ष को नहीं बुलाया-सरकार तानाशाही पर उतर आई: राय
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा पर भी अजय राय ने सवाल उठाए। बोले-“सरकार विपक्ष को बुलाने की जगह तानाशाही रवैया दिखा रही है। लोकतंत्र में संवाद खत्म किया जा रहा है।” मोदी के संसदीय क्षेत्र में जहरीली कफ सिरप से मौतें- राय का हमला
अजय राय ने कहा-“यह कैसी व्यवस्था है कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में लोगों की मौत जहरीली कफ सिरप से हो रही है? सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए हिंदू-मुस्लिम कर रही है। महंगाई, बेरोजगारी, डॉलर, हवाई यात्रा पर कर्फ्यू… किसी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो रही।” उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर हजारों लोग कर्फ्यू की वजह से फंसे हुए हैं, लेकिन सरकार जवाब देने को तैयार नहीं। अंबेडकर पार्क में माल्यार्पण, कहा- संविधान खत्म करने की कोशिश की जा रही
सुबह 9 बजे अजय राय कोतवाली के सामने अंबेडकर पार्क पहुंचे। उन्होंने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। बोले-“BJP बाबा साहब के संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगी। राहुल गांधी से लेकर हर कार्यकर्ता तक इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा है।” SIR ड्यूटी में मरने वाले कर्मचारियों के परिवारों से मिले
अजय राय ने बताया कि वह हाल ही में सहायक अध्यापक सर्वेश कुमार गंगवार के घर गए थे जिनकी SIR के काम के दौरान मृत्यु हुई थी।
आज उन्होंने एमबी इंटर कॉलेज के शिक्षक अजय अग्रवाल के परिजनों- उनके बेटे प्रखंड अग्रवाल और भाई तुषार अग्रवाल से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोले-BLO संसाधनविहीन, तनाव में; बरेली में दो मौतें
जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा-
“BLO संसाधनों के बिना काम कर रहे हैं। अधिकारियों का दबाव बढ़ता जा रहा है। बरेली में दो कर्मचारियों की मौत हो चुकी है, लेकिन चुनाव आयोग चुप है। यह पूरी तरह से भाजपा के दबाव में काम कर रहा है।” राज्य सरकार कर्मचारी सुरक्षा में फेल- प्रवक्ता डॉ. के.बी. त्रिपाठी
प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व महापौर प्रत्याशी डॉ. के.बी. त्रिपाठी ने कहा-
“चुनावी कार्य में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और संसाधन मुहैया कराना सरकार का काम है। लेकिन भाजपा सरकार तानाशाही पर उतर आई है। विपक्ष जो कमियां बता रहा है, उन पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है।” कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान, जिला प्रवक्ता राजन उपाध्याय, मुजम्मिल रजा एडवोकेट, उल्फत सिंह कठेरिया, सुरेश वाल्मीकि, मोबिन कुरैशी, डॉ. सरताज हुसैन, तीरथ मधुकर, कमरुद्दीन सैफी समेत कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।


https://ift.tt/TwlK2k1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *