बरेली के कुतुबखाना थाना क्षेत्र के खोया मंडी के पास रविवार सुबह नाले में एक नेपाली नागरिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी भेजा और परिजनों को जानकारी दी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय चंदन, निवासी सुरखेत (नेपाल) के रूप में हुई है। चंदन की बेटी आशा दिल्ली में रहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि चंदन के पास रखे रुपए गायब हैं, जिससे वारदात में लूट की आशंका भी जाहिर होती है। आशा के मुताबिक, उन्हें दिल्ली से नेपाल जाना था और इसके लिए शनिवार को उनके पिता हल्द्वानी पहुंचे थे। वहां से चंदन ने बताया कि वे बरेली आ रहे हैं और यहां से दोनों साथ नेपाल रवाना होंगे। आशा भी बरेली पहुंच गई थीं और फोन पर पिता से बातचीत हुई, लेकिन कुछ देर बाद संपर्क टूट गया। पूरी रात तलाश के बाद भी चंदन का कोई पता नहीं चला। रविवार सुबह पुलिस ने आशा को नाले में मिले शव की सूचना दी, जहां पहुंचकर उन्होंने पहचान की और हत्या की आशंका जताई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मृतक के परिवार को नेपाल में भी सूचना भेज दी गई है। चंदन अपने पीछे पत्नी रामकुमारी, दो बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं।
https://ift.tt/s90yWmo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply