बरेली में ब्रांडेड कंपनी न्यू बैलेंस (NB) के नकली जूते बेचने का मामला सामने आया है। बारादरी थाना पुलिस ने संजय नगर स्थित निहाल स्पोर्ट्स पर छापा मारकर बड़ी संख्या में नकली जूते बरामद किए। पुलिस ने दुकान संचालक मोहम्मद निहाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई तब हुई जब न्यू बैलेंस कंपनी को लगातार उपभोक्ताओं से नकली उत्पादों की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के बाद कंपनी की एक जांच टीम बरेली पहुंची और मामले की पड़ताल की। जांच में खुलासा हुआ कि मोहम्मद निहाल लंबे समय से नकली जूतों पर एनबी का लोगो लगाकर उन्हें असली बताकर बेच रहा था। जहां कंपनी के असली जूतों की कीमत 5,000 से 30,000 रुपये तक होती है, वहीं निहाल इन्हें 1,800 से 2,500 रुपये में बेचता था। वह ग्राहकों को यह कहकर गुमराह करता था कि वह जीएसटी बचाकर सीधे कंपनी से स्टॉक ले रहा है। नकली जूतों की खराब गुणवत्ता के कारण ग्राहकों की शिकायतें सीधे कंपनी तक पहुंचने लगी थीं। मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी के अधिकारी अंकित सिंह बरेली आए। उन्होंने दुकानों से खरीदे गए जूतों की जांच की, जिसमें सभी उत्पाद नकली पाए गए। इसके बाद अंकित सिंह ने निहाल के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के अनुसार, पूछताछ में निहाल ने नकली माल बेचकर मुनाफा कमाने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने निहाल का चालान कर उसे न्यायालय भेज दिया है। बरामद नकली जूतों को जब्त कर आगे की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/6wsSa9d
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply