बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। मोहल्ला गंगापुर में रात करीब 12 बजे हुई इस घटना ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित महिला ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकायत में बताया कि घर के बाहर खड़ी होने पर मोहल्ले के कुछ युवकों ने पहले अश्लील हरकतें कीं। महिला के विरोध करने पर नितिन, समीर और रितिक ने शराब के नशे में उसके परिवार पर हमला कर दिया। शोर सुनकर बाहर आए महिला के पति और देवर पर भी तीनों ने हमला किया। इसके बाद आरोपियों ने फोन कर अपने साथियों आशीष, नीरज, सागर, शिवा, अरुण और हर्ष को बुला लिया। सभी ने मिलकर परिवार को लाठी-डंडों से पीटा। पीड़िता ने नितिन पर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप लगाया, जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई। पीड़ित परिवार के अनुसार, कई हमलावर पहले भी पुलिस की सक्रिय अपराधी सूची में शामिल रहे हैं और मोहल्ले में उनका खौफ बना हुआ है। तीन बच्चों की मां पीड़िता ने बताया कि आरोपी लगातार रिपोर्ट न लिखवाने की धमकी दे रहे थे। इसके बाद उसने एसएसपी से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की। एसएसपी अनुराग आर्य ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बारादरी थाने को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।
https://ift.tt/5taYCRv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply