बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सैंथल गांव में शुक्रवार सुबह गेहूं के खेत में एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय लालता प्रसाद उर्फ मुकेश के रूप में हुई है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम मुकेश सैंथल गांव में चिराग अली की मजार पर लगे मेले में गया था। रात करीब 11 बजे परिवार ने फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं की। रात एक बजे दोबारा संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद मिला। परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार सुबह गांव के कुछ लोगों ने गेहूं के खेत में युवक का शव देखा और तुरंत परिवार को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। हाफिजगंज पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिवार का कहना है कि यह सामान्य मौत नहीं है। उनके मुताबिक, मुकेश के कान से खून निकल रहा था, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। परिजनों ने साफ आरोप लगाया कि बेटे की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होंगे। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।
https://ift.tt/ibpo9Zh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply