बरेली में औषधि विभाग ने गुरुवार को नैनीताल रोड स्थित एसबी मार्केट में संचालित मेसर्स- एक्ट्रीम हेल्थ सॉल्यूशन का थोक औषधि विक्रय लाइसेंस रद्द कर दिया। कार्रवाई कोडीन युक्त कफ सीरप के अवैध क्रय-विक्रय के आरोप में की गई है। फर्म पर आरोप है कि वह कोडीन युक्त कफ सीरप का अवैध ढंग से व्यापार कर रही थी। कोडीन एक नियंत्रित नशीला पदार्थ है, जिसकी खरीद-बिक्री के लिए कड़े प्रावधान लागू हैं। औषधि अनुज्ञापन अधिकारी (विक्रय)/सहायक आयुक्त, औषधि बरेली मंडल ने जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि फर्म ने औषधि लाइसेंस की शर्तों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया था। अवैध दवा बिक्री न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह जनता के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती है। विभाग के अधिकारियों ने कहा, “नियमों का उल्लंघन कर नशीली या प्रतिबंधित दवाओं का व्यापार करने वाले किसी भी संस्थान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लाइसेंस निलंबन और निरस्तीकरण की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।” इस कार्रवाई के बाद शहर के दवा बाजार में भी सख्ती का संदेश गया है। औषधि विभाग ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में और भी दवा फर्मों की गहन जांच की जाएगी। इसका उद्देश्य अवैध दवा नेटवर्क को पूरी तरह से समाप्त करना और जनता को सुरक्षित दवाएं उपलब्ध कराना है।
https://ift.tt/dG1ZLq0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply