आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश और स्वदेशी को बढ़ावा देने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप बरेली में आज 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक भव्य खादी महोत्सव 2025-26 की शुरुआत हो गई। बिशप मंडल इंटर कॉलेज परिसर में लगने वाला यह महोत्सव ग्रामीण उद्योगों, छोटे उद्यमियों और पारंपरिक कारीगरों को एक ही मंच पर अपनी कला और उत्पाद बेचने का बड़ा मौका दे रहा है। योगी सरकार इस बार भी सभी कारीगरों को निशुल्क स्टॉल उपलब्ध करा रही है, ताकि छोटे कारीगरों को अधिकतम लाभ मिल सके। मेले का उद्घाटन आज अपराह्न 2 बजे महापौर डॉ उमेश गौतम ने किया। देशभर के हुनर का अनोखा संगम
खादी महोत्सव में इस बार आठ राज्यों के लघु उद्योग अपनी खास पहचान के साथ पहुंचे हैं। खुर्जा की क्रॉकरी, मुरादाबाद का ब्रास वर्क, कानपुर का लेदर, वाराणसी की रेशमी साड़ियां, कश्मीर की गर्म शॉलें, बरेली की जरी और हैंडीक्राफ्ट, रामपुर का प्राकृतिक शहद, भदोही के कालीन और राजस्थान के बीकानेर की भुजिया यहां लोगों का ध्यान खींच रही हैं। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड की इकाइयों के उत्कृष्ट उत्पाद भी प्रदर्शनी में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। सूती और रेशमी कपड़े, हस्तनिर्मित खिलौने, मिट्टी कला, रेडीमेड गारमेंट्स और मूर्तियां भी आकर्षण का बड़ा केंद्र बनी हैं। 100 से अधिक स्टॉल, प्रवेश पूरी तरह निशुल्क
परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी मनोज कुमार गुप्ता के अनुसार मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं और सबसे अहम बात यह है कि सभी स्टॉल निशुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। आमजन के लिए प्रवेश भी पूरी तरह निशुल्क रखा गया है। उन्होंने बताया कि पंडाल और सजावट का काम पूरा कर लिया गया है और मेले को पूरी तरह तैयार कर उद्घाटन के साथ जनता के लिए खोल दिया गया है। 10 दिन तक दिखेगी सांस्कृतिक छटा
बिशप मंडल इंटर कॉलेज परिसर सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा। हर दिन लोक नृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और गायन प्रतियोगिताएं महोत्सव को और खास बनाएंगी। योगी सरकार की यह पहल न केवल स्थानीय रोजगार बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि स्वदेशी उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। खादी महोत्सव छोटे उद्यमियों के लिए आर्थिक मजबूती और ग्राहकों के लिए गुणवत्ता वाले स्वदेशी उत्पादों का शानदार संगम बनकर उभरा है।
https://ift.tt/eS5CYIs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply