बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके में बुधवार रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब उड़ला गांव के पास स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री अचानक आग की चपेट में आ गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर तक दिखाई दीं, जिससे आस-पड़ोस के लोग घरों से बाहर निकल आए और पूरे इलाके में दहशत फैल गई। कुछ ही मिनटों में आग ने लिया विकराल रूप
करीब रात 9 बजे फैक्ट्री से धुआं उठता दिखा। कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फैक्ट्री में प्लाईबोर्ड और कच्चे लकड़ी के बड़े स्टॉक होने के कारण आग ने कुछ ही मिनटों में भीषण रूप ले लिया। तेज हवा की वजह से आग तेजी से एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक फैल गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। टीम लगातार आग को काबू करने की कोशिश कर रही है। आग की तेज लपटों के कारण स्थानीय लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। प्लाईबोर्ड की अधिकता बनी आग का बड़ा कारण
फैक्ट्री में प्लाईबोर्ड, लकड़ी और केमिकल से भरी सामग्री बड़ी मात्रा में रखी थी, जो आग पकड़ते ही तेजी से भड़क उठी। यही वजह रही कि आग कुछ ही मिनटों में विकराल बन गई और काबू पाना मुश्किल हो गया।
https://ift.tt/5Mgnw7l
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply