बरेली के बहेड़ी स्थित देवरनियां थाना क्षेत्र के रहपुरा गनीमत गांव निवासी मोहम्मद सफ़वान (22) की जॉर्जिया में एक हादसे में मौत हो गई। सफ़वान जॉर्जिया में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। यह घटना 23 नवंबर 2025 को हुई। जानकारी के अनुसार, सफ़वान अपने दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी से बाहर एक पहाड़ी इलाके में घूमने गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरी खाई में गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सफ़वान की असमय मौत की खबर से उनके परिवार, दोस्तों और सहपाठियों में गहरा सदमा है। जॉर्जिया से मिली इस दुखद सूचना के बाद उनके परिवार में मातम छा गया। सफ़वान के दोस्तों ने उनके परिवार को यह जानकारी दी। सफ़वान के पिता इरफान अहमद (सेवानिवृत्त दरोगा) और उनकी लगभग 50 वर्षीय मां इस घटना से गहरे दुख में हैं। इरफान अहमद ने कहा, “हमने सफ़वान को डॉक्टर बनाने का सपना देखा था। वह हमारा सहारा था, अब वह हमारे बीच नहीं है। यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है।” परिवार में चार बच्चे हैं, जिनमें से दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। सफ़वान परिवार के तीसरे बच्चे और मुख्य सहारा थे। उनका छोटा भाई मुआज़ भी जॉर्जिया में पढ़ाई कर रहा था, जो कुछ दिन पहले भारत छुट्टी पर आया था। मुआज़ ने कहा, “मेरे भाई के बिना मेरी दुनिया सूनी हो गई है। वह सिर्फ मेरा भाई नहीं, बल्कि मेरा दोस्त और सबसे बड़ा सहारा भी था।” सफ़वान ने 2021 में यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की थी। रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई जॉर्जिया के सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ यूरोप में जारी रखनी पड़ी। वे एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में थे और जल्द ही भारत लौटने की योजना बना रहे थे। उनकी असमय मौत ने न केवल उनके परिवार, बल्कि उनके सहपाठियों और मित्रों को भी गहरे शोक में डाल दिया है। सफ़वान के परिवार ने भारतीय सरकार से अपील की है कि वह सफ़वान का शव जल्द से जल्द भारत वापस लाने में मदद करें, ताकि वे उसे सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई दे सकें।
https://ift.tt/rFxJPjf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply