DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बरेली के इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में लगी भीषण आग:लाखों का सामान जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

बरेली रोडवेज बस स्टैंड के पास नगर निगम मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक के एक बड़े गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम मालिक सुमित कांत गोयल के मुताबिक लाखों का सामान कुछ ही मिनटों में राख में बदल गया। उधर, आस-पड़ोस के दुकानदार भी दहशत में आ गए, क्योंकि आग कभी भी दूसरी दुकानों तक पहुंच सकती थी। जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और धुएं के गुबार से सहमे व्यापारी
सुमित कांत गोयल का नगर निगम मार्केट में इलेक्ट्रॉनिक सामान का गोदाम है। रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने गोदाम को बंद करके घर चले गए। कुछ देर में ही उनके पास खबर पहुंची कि उनके गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलते ही सुमित मौके पर पहुंचे। आग की लपटें और धुएं का गुबार देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि गोदाम में कई लाख का सामान रखा हुआ था, जो अब राख का ढेर बन चुका है। आस-पड़ोस के दुकानदारों में दहशत
आग लगते ही पड़ोस के दुकानदार सहम गए। क्योंकि अगर वक्त रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो लाइन से कई दुकानें भी उसकी चपेट में आ जाती। दुकानदार खुद भी आग बुझाने का प्रयास करने लगे। हालांकि पास ही फायर ब्रिगेड का ऑफिस है, जिस वजह से फायर ब्रिगेड चंद मिनटों में मौके पर पहुंच गई और आग को अन्य दुकानों तक फैलने से पहले ही बुझा दिया गया।


https://ift.tt/1OgfGcT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *