बदायूं में सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं और महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाला एक वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद शहर में रोष फैल गया। हिंदूवादी संगठनों ने सिविल लाइंस थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। यह मामला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के शेखूपुर गांव का है। गांव निवासी इशहाक मोहम्मद उर्फ नन्हें ने यह आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ गया। पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाने पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए इस तरह की हरकतों को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया। हिंदूवादी नेता जोगपाल सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों पर तुरंत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए आश्वस्त किया कि घटना को गंभीरता से लिया गया है और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना के बाद ग्रामीण इलाकों से लेकर शहर तक इस मुद्दे पर चर्चा जारी है। पुलिस की साइबर सेल भी वीडियो की तकनीकी जांच कर रही है ताकि इसके प्रसार का पता लगाया जा सके। सिविल लाइंस एसएचओ नीरज मलिक ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है।
https://ift.tt/aoLJYKk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply