बदायूं के उझानी कस्बे में एक मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने लगभग 12 घंटे के भीतर इस मामले को सुलझाते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते की गई थी। यह घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र की नझियाई चटईया कॉलोनी की है। यहां के निवासी राजमिस्त्री अंबर का आठ वर्षीय बेटा शुभान 16 नवंबर की शाम को लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 18 नवंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। शुभान के पिता अंबर उसकी तलाश में दिल्ली गए थे। इसी बीच, शनिवार सुबह कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में बच्चे का शव मिला। परिजनों ने शव की पहचान शुभान के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कीं। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों ने कुछ ही घंटों में मोहल्ले के अरबाज (पुत्र जाकिर) और जाकिर (पुत्र किफायत) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने शुभान की हत्या करने की बात कबूल कर ली। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अंबर से पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए 16 नवंबर को शुभान को सोनपापड़ी देने के बहाने अपने घर बुलाया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शुभान के शव को अपने घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया था। जब पुलिस का दबाव बढ़ा और बच्चे की तलाश तेज हुई, तो वे घबरा गए। इसके बाद उन्होंने शव को गड्ढे से निकालकर पास के खाली प्लॉट में फेंक दिया।
https://ift.tt/GoRJfLS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply