बदायूं के कुंवरगांव थाना क्षेत्र के खासपुर गांव में उर्स के दौरान हुए विवाद और फायरिंग मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना शुक्रवार रात तिलिया सेम्मल वाले बाबा की मजार पर आयोजित उर्स के दौरान हुई थी, जहां कव्वाली पर रुपये देने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और बवाल हुआ, जिसके बाद फायरिंग भी की गई। मोहम्मद सगीर, निवासी ग्राम खासपुर, की तहरीर पर कुंवरगांव थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी बदायूं के निर्देश पर एसपी नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। कुंवरगांव थाना प्रभारी की टीम ने शनिवार को बदायूं-कुंवरगांव मार्ग पर कासिमपुर तिराहे से इस घटना में शामिल कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में खासपुर निवासी अरमान, शारिक, शवाब, आफताब, शावेज, मोहम्मद शारिक, महताब और मुशीर शामिल हैं। इनके अलावा, लाही फरीदपुर से तारिक और विकार, बनेई से आकिब, दुगरैया से आमीर, हुसैनपुर से हसनैन और आरिफपुर नवादा से अमजद हसन को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट और फायरिंग में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/GJ3KyeF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply