बदायूं में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 27 नवंबर को नैना स्वीट्स का निरीक्षण किया। नगर पालिका सभासद मोहित सक्सेना की शिकायत पर हुई इस कार्रवाई में दुकान में गंदगी पाई गई, जिसके बाद संचालक को नोटिस जारी किया गया और बर्फी का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। यह कार्रवाई सभासद मोहित सक्सेना की शिकायत के आधार पर की गई। उन्होंने नैना स्वीट्स से मिठाई खरीदी थी, जो कथित तौर पर खराब निकली। इसके बाद उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी (डीएम) के निर्देश पर खाद्य विभाग के अधिकारी नैना स्वीट्स पर चेकिंग के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में अस्वच्छता मिली, जिसके चलते संचालक को इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया। अधिकारियों ने बर्फी का एक नमूना भी लिया है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। खाद्य विभाग ने इस पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। आगे की कार्रवाई नमूने की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
https://ift.tt/bU7GZyk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply