बदायूं में सर्राफा कारोबारी की दुकान से सोने की चेन चोरी के आरोपी ने शुक्रवार शाम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसे पकड़ने पहुंची पुलिस टीम और अधिवक्ताओं के बीच खींचतान हो गई। इस दौरान सादा वर्दी में मौजूद एक दरोगा की पिटाई भी हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने इस मामले की विभागीय जांच सीओ सिटी को सौंपी है। यह घटना सप्ताहभर पहले शहर के सर्राफा बाजार में हुई थी। जुगल किशोर प्रहलादी लाल सर्राफ की दुकान में एक युवक ग्राहक बनकर आया और सोने की तीन चेन लेकर फरार हो गया था। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी कुंवरगांव थाना क्षेत्र के भैंसामई गांव का रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी। शुक्रवार दोपहर बाद आरोपी ने अपने वकील के साथ कोर्ट में सरेंडर किया। जैसे ही वह कोर्ट परिसर में दाखिल हो रहा था, सादा वर्दी में मौजूद पुलिस टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की। अचानक हुई इस कार्रवाई से अधिवक्ता भड़क गए और अपने मुवक्किल को अंजान लोगों द्वारा पकड़ते देख हाथापाई शुरू कर दी। वहां जमकर खींचतान हुई और इसी का फायदा उठाकर आरोपी कोर्ट में प्रवेश कर गया। दरोगा के साथ मारपीट और खींचतान की खबर मिलते ही महकमे के अफसर भी मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने दरोगा हितेश और उनकी टीम के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/netX8Cz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply