बदायूं में गन्ना लदी ट्राली की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका मौसेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उघैती थाना क्षेत्र के गोदीनगला गांव के पास हुआ। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव निवासी मुनेंद्र (32) अपने मौसेरे भाई जयप्रकाश (33) के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे। वे मुजरिया थाना क्षेत्र के कुंआडांडा से एक ही बाइक पर अपने घर जा रहे थे। उनके पीछे दूसरी बाइक से दमीनगर गांव निवासी सुनील भी आ रहे थे। गोदीनगला पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे गन्ने से भरे ट्रैक्टर-ट्राले ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मुनेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जयप्रकाश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही उघैती पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, ट्राला चालक अपना वाहन छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो चुका था। पुलिस ने घायल जयप्रकाश को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया और मृतक मुनेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मुनेंद्र खेती-बाड़ी का काम करते थे और परिवार के मुख्य कमाने वाले थे। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर गहरा आर्थिक संकट आ गया है। मुनेंद्र अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनके पालन-पोषण की चिंता परिजनों को सता रही है। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/ScLzdXj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply