बदायूं में घने कोहरे के कारण मांस से लदा एक पिकअप वाहन पलट गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मांस देखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामले की जांच की। यह घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर सिलहरी गांव के पास एक ईंट भट्टे के नजदीक हुई। सदर कोतवाली के लालपुल निवासी जमील बरेली की एक फैक्ट्री से मांस लेकर सैदपुर जा रहा था। घने कोहरे के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पिकअप पलटने और मांस सड़क पर बिखरने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मांस देखकर उनमें आक्रोश फैल गया और उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। चालक जमील ने बरेली की फैक्ट्री से मांस लाने की रसीद दिखाई, जो सैदपुर ले जाया जा रहा था।
रसीद देखने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर भीड़ को हटाया। इसके बाद मांस को दूसरे वाहन में लोड कर गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस हादसे के कारण मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण पिकअप पलटी थी और चालक के पास मांस ले जाने की वैध रसीद थी।
https://ift.tt/81UqdpX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply