महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के प्रांगण में आज शनिवार को पतंजलि नर्सरी स्कूल का वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या विभा श्रीवास्तव के स्वागत संबोधन एवं खेल दिवस की घोषणा से इसका शुभारंभ हुआ। उद्घाटन के पश्चात केजी वर्ग के बच्चों ने सूर्य नमस्कार की सामूहिक प्रस्तुति देते हुए लचीलापन और अनुशासन का सुंदर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रेप वर्ग द्वारा चंद्र नमस्कार प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों की सधी ताल और आकर्षक मुद्राएं विशेष रूप से सराही गईं। तत्पश्चात केजी वर्ग की ड्रिल प्रस्तुत की गई जिसने समारोह के वातावरण में ऊर्जा और उत्साह भर दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रेप वर्ग की रिले बैटन रेस आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया और इस प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए गए। इसके उपरांत केजी और प्रेप दोनों वर्गों ने संयुक्त रूप से मार्शल आर्ट्स प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को प्रभावित किया। इसके बाद केजी वर्ग की जुंबा प्रस्तुति ने प्रांगण में उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। फिर प्रेप वर्ग की ट्विन पार्टनर रेस आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के उपरांत विजेता बच्चों को पदक देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रेप वर्ग की तितली आधारित ‘बटरफ्लाई ड्रिल’ प्रस्तुत की गई, जिसके रंगों और सजीवता ने दर्शकों को आकर्षित किया। इसके बाद विद्यालय निदेशिका श्रीमती रेखा वैद गुप्ता ने उपस्थित सभी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित किया।
https://ift.tt/5MWSuie
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply