अमरोहा में शादी समारोह से पर्स चोरी के शक में पकड़े गए बच्चों को पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा है। इस मामले में एक सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना अमरोहा शहर में रविवार रात एक शादी के कार्यक्रम के दौरान हुई। एक कारोबारी की पत्नी का पर्स चोरी होने के शक में चार नाबालिगों को पकड़ा गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों बच्चों को कोतवाली ले गई। कोतवाली में बच्चों से पूछताछ की गई, लेकिन उनके पास से पर्स बरामद नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने चारों बच्चों को आधी रात के समय उनके परिजनों को सौंप दिया था। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने बच्चों को थर्ड डिग्री दी। उन्हें बुरी तरह पीटा गया और बिजली का करंट भी लगाया गया, जिससे एक दस वर्षीय बालक की हालत नाजुक बनी हुई है। मंगलवार को अमरोहा के एक मोहल्ले के निवासी पीड़ित परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचा। उन्होंने अपनी गोद में घायल दस साल के बच्चे को लेकर डिप्टी कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा और पुलिस की बर्बरता की पूरी कहानी बताई। इस मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। सीओ सिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर भूड़ चौकी में तैनात सिपाही नीतीश को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच जारी है।
https://ift.tt/i0U9rtu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply