नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिसंबर में उड़ान की तैयारी है। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बकास) की टीम ने सुरक्षा उपकरणों की जांच पूरी कर रिपोर्ट तैयार कर ली, जिसे आज बकास नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंप सकता है। ऐसा होता है तो 4 दिसंबर को डीजीसीए एयरोड्रम लाइसेंस दे सकता है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि बकास की समिति ने दो दिनों तक एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपकरणों की जांच की थी, लेकिन कुछ खामी मिलने पर सोमवार को दोबारा से उपकरणों को परखा गया। टीम ने स्क्रीनिंग सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, प्रवेश-नियंत्रण पॉइंट और बाहरी सुरक्षा घेरा से लेकर आतंकी घटनाओं को रोकने वाले उपकरण जैसे एंटी हाई जैकिंग सिस्टम, बॉम्ब स्क्वायड, थ्रीडी रडार आदि को परखकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। लाइसेंस मिलने के एक सप्ताह में उद्घाटन
ये रिपोर्ट आज डीजीसीए को सौंपने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, इसी रिपोर्ट के आधार पर डीजीसीए एयरोड्रम लाइसेंस जारी करेगा, इसके लिए चार दिसंबर की तिथि तय की गई है। माना जा रहा है कि एयरोड्रम लाइसेंस मिलने के एक सप्ताह के अंदर एयरपोर्ट का शुभारंभ कर दिया जाएगा। हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक एयरपोर्ट के शुभारंभ को लेकर कोई तिथि घोषित नहीं की गई है। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा
एयरपोर्ट का प्रथम चरण के तहत 1334 हेक्टेयर में चल रहा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इनमें रनवे, टैक्सीवे, टर्मिनल व पार्किंग समेत अन्य सुविधा शामिल हैं। बैगेज हैंडलिंग, बोर्डिंग, सिक्योरिटी स्क्रीनिंग और यात्री प्रबंधन से जुड़े तकनीकी परीक्षण भी पूरे हो चुके हैं, जोकि जांच में सफल भी पाए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 नवंबर को एयरपोर्ट पर तैयारियों को परखा था। एयरपोर्ट पर शुरुआत में घरेलू उड़ानें और कार्गो सेवाएं शुरू होंगी और बाद में चरणबद्ध तरीके से विस्तार किया जाएगा।
https://ift.tt/ovZxhiI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply