DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बंगाल में लोकतंत्र नहीं, जंगलराज खत्म होगा:उन्नाव में साक्षी महाराज बोले- ममता बनर्जी बीएलओ को पिटवा रही हैं

उन्नाव के बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पश्चिम बंगाल में एक बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की आत्महत्या के मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ममता सरकार पर राज्य में लोकतंत्र खत्म करने और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया। सांसद साक्षी महाराज ने कहा, “असल में, बंगाल में लोकतंत्र नहीं है। ममता बनर्जी बीएलओ को पिटवा रही हैं। जो इधर-उधर इशारा कर रही हैं ममता, उनकी चार उंगलियां खुद उनकी ओर हैं।” उन्होंने दावा किया कि बिहार के बाद अब बंगाल में भी बदलाव तय है और राज्य में ‘जंगल राज’ समाप्त होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान से ही चलेगा और बंगाल में एसआईआर (संभवतः स्पेशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो निश्चित रूप से लागू होगी। साक्षी महाराज ने ममता सरकार पर चुनावी अनियमितताओं के भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिहार में 65 लाख वोट कटने की बात सामने आई थी, जबकि बंगाल में यह संख्या करोड़ों तक पहुंच सकती है। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें राहुल ने कहा था कि “हम 50 चुनाव हार जाएं, 500 हार जाएं, लेकिन हिंदू-मुस्लिम करके राजनीति नहीं करेंगे।” इस पर साक्षी महाराज ने कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब देश में कांग्रेस की सत्ता में वापसी की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने बयान दिया, “अब हिंदुस्तान में कभी भी कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी। राहुल इस जीवन में तो क्या, किसी भी जीवन में प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।” साक्षी महाराज ने दावा किया कि देश की राजनीति पूरी तरह बदल चुकी है और जनता कांग्रेस की विचारधारा को नकार चुकी है। उन्नाव के सांसद ने कहा कि बीजेपी की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, जबकि विपक्ष केवल बयानबाजी तक सीमित रह गया है।


https://ift.tt/XneEzbx

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *