सर्दियों की छुट्टियों में घूमने-फिरने का प्लान बनाने वाले हजारों लोगों की यात्रा मुश्किल में पड़ गई है। पिछले कई दिनों से लगातार फ्लाइटें कैंसिल होने से लखनऊ के करीब 13 हजार परिवारों समेत पूरे यूपी के 50 हजार से ज्यादा यात्रियों के ट्रैवल प्लान चौपट हो गए हैं। कनेक्टिंग फ्लाइट पर था भरोसा, लेकिन बीच में ही टूट गई कड़ी एयर ट्रैवेल एसोसिएशन की माने तो , ज्यादातर लोग विदेश, दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर की तरफ घूमने जा रहे थे। ट्रैवल कंसल्टेंट और TTA यूपी के पूर्व अध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि लखनऊ से मॉरीशस, यूरोप, अमेरिका जैसे देशों की सीधी फ्लाइटें नहीं हैं। ऐसे में बड़े पैमाने पर पर्यटकों ने कनेक्टिंग फ्लाइट्स पर भरोसा किया था। किसी को दिल्ली से, किसी को मुंबई से तो किसी को चेन्नई से अंतरराष्ट्रीय उड़ान पकड़नी थी। लेकिन लखनऊ से उन बड़े शहरों तक जाने वाली ही फ्लाइटें कैंसिल हो गईं, जिससे आगे की यात्रा भी रुक गई। साल के अंत वाली छुट्टियां खराब, लोगों ने बदले प्लान सबसे ज्यादा दिक्कत प्राइवेट सेक्टर वालों को हुई है, जो साल के अंत में बची हुई छुट्टियों का इस्तेमाल करने के लिए लंबा प्लान बनाते हैं। अब हालात यह है कि किस दिन कौन सी फ्लाइट कैंसिल हो जाए, कुछ पता नहीं। इसलिए ज्यादातर यात्रियों ने विदेश या दूर-दराज की यात्रा रद्द कर दी है और अब देश के नजदीकी राज्यों में घूमने का प्लान बनाया है। राजस्थान, एमपी, उत्तराखंड के पैकेज की डिमांड बढ़ी ट्रैवल एजेंसियों की माने तो, लोग अब सड़क मार्ग से यात्रा करने लगे हैं। खासतौर पर राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड के टूर पैकेज सबसे ज्यादा बुक हो रहे हैं। सड़क यात्रा बढ़ने से बड़ी गाड़ियों की भारी कमी हो गई है ट्रैवलर, इनोवा क्रिस्टा, अर्टिगा, यूपी में ऐसी करीब 350 गाड़ियां कैब सर्विस में रजिस्टर्ड हैं। अगर प्राइवेट गाड़ियों को भी जोड़ लें तो संख्या लगभग 525 तक पहुंचती है। मौजूदा हालात यह हैं कि इनमें से ज्यादातर गाड़ियां फुल बुक हो चुकी हैं।
https://ift.tt/WN5M9oA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply