मैनपुरी में सेना के दो जवानों की खरीदी हुई जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने और धमकाने का मामला सामने आया है। घुटारा निवासी अनोज कुमार और सौरभ कुमार, दोनों भारतीय सेना में सेवारत हैं। उन्होंने 23 जनवरी 2024 को बेवर में जीटी रोड, बाइपास के पास 0.036 हेक्टेयर भूमि अंकित कुमार से रजिस्ट्री कराकर खरीदी थी। जमीन का दाखिल-खारिज भी उनके नाम हो चुका है। जवान के अनुसार, मार्च में जब वे भूमि पर नींव डालने पहुंचे, तो विक्रेता अंकित कुमार के पिता शिवसिंह ने तहसील झौंगांव से स्थगन आदेश प्राप्त कर काम रुकवा दिया। हालांकि, कोर्ट ने बाद में इस आदेश को खारिज कर दिया। इसके बावजूद, जब भाइयों ने बाउंड्री निर्माण शुरू किया, तो शिवसिंह ने कथित तौर पर गुंडों के साथ मौके पर पहुंचकर काम जबरन रुकवा दिया। जवान का आरोप है कि इसके बाद एक फर्जी पंचायत आयोजित की गई, जिसमें उन्हें जमीन पर निर्माण न करने को कहा गया। शिवसिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि वे जमीन छोड़ देते हैं, तो 30 दिनों के भीतर उनका पूरा पैसा लौटा दिया जाएगा। जवानों ने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। लेकिन, आठ महीने बीत जाने के बाद भी न तो पैसा लौटाया गया और न ही उन्हें निर्माण करने दिया जा रहा है। अनोज कुमार ने बताया कि शिवसिंह का दूसरा बेटा हाल ही में जेल से रिहा हुआ है और लगातार उन्हें धमकियां दे रहा है। जवानों के पास फोन कॉल रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। उनका कहना है कि छुट्टी पर आने पर उन्हें कभी पैसा लौटाने का झूठा आश्वासन दिया जाता है, तो कभी जमीन के पास न आने की धमकी दी जाती है। इस लगातार उत्पीड़न से दोनों जवान और उनका परिवार तनाव में है। पीड़ितों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और अपनी भूमि पर शांतिपूर्ण निर्माण कार्य कराने के लिए सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
https://ift.tt/Jdm4C5x
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply