4 दिसंबर को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) खत्म हो रहा है। समय कम बचा है, जबकि 50% से अधिक वोटर ने अपने फॉर्म जमा नहीं किए हैं। ऐसे में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी लगातार वोटर से अपील कर रहे हैं-फॉर्म जमा करने के लिए लास्ट डेट का इंतजार न करें। जिससे कि उनकी फीडिंग की जा सके। 3696 मतदाता कर रहे सत्यापन
उन्होंने कहा है-जिसका फॉर्म जमा नहीं होगा, उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं आएगा। उन्होंने वोटर को आगाह किया कि फॉर्म के साथ न तो कोई प्रमाणपत्र लगाना है और न ही कोई ओटीपी देना है। डीएम ने कहा-एक से अधिक फॉर्म भरने वाले व्यक्ति को सजा का प्रावधान है। आगरा में 3696 BLO के माध्यम से कुल 36,00,071 सत्यापन कराया जा रहा है। हालांकि बहुत से लोग बूथों पर जाकर अपने फॉर्म भरकर जमा कर रहे हैं। मगर, बीएलओ द्वारा मतदाताओं को घर पर दिए गए अधिकांश फॉर्म भरकर नहीं लौटे हैं। इसकी वजह से SIR का काम गति नहीं पकड़ पा रहा। डीएम खुद कर रहे जागरूक अभी बहुत से मतदाताओं ने गणना पत्र भरकर बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) भरकर नहीं लौटाए हैं। वे अंतिम तारीख (4 दिसंबर) का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आगरा डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए खुद उनके घर पहुंच रहे हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान ने मतदाताओं से अपील की है कि वे 4 दिसंबर का इंतजार न करें। किसी भी प्रकार की सूचना के लिए बूथ पर तैनात बीएलओं से सम्पर्क करें। इसके अतिरिक्त मतदाता https://ift.tt/hDWHoY2 पोर्टल से भी अपना गणना प्रपत्र भर सकेते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
https://ift.tt/5CsxRf0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply