फिरोजाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर थाना उत्तर पुलिस ने एक शातिर अंतर्जनपदीय चोर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया है। यह कार्रवाई 2 दिसंबर 2025 को हुई ई-रिक्शा चोरी की घटना के संबंध में की गई। चोरी के बाद पीड़ित की तहरीर पर थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना का खुलासा करने और वांछित अभियुक्तों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई थीं। शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त शिवा उर्फ भूरा उर्फ अजय अपने दो साथियों के साथ बेंदी की पुलिया के पास जंगलों में चोरी का ई-रिक्शा बेचने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घायल अभियुक्त की पहचान एटा जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला कोलियान निवासी शिवा उर्फ भूरा उर्फ अजय पुत्र मूलचंद के रूप में हुई है। उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी किया गया ई-रिक्शा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शिवा उर्फ भूरा एक कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ फिरोजाबाद, एटा, आगरा, बुलंदशहर, कानपुर देहात, गौतमबुद्धनगर और कासगंज सहित विभिन्न जनपदों में डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इन मुकदमों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि फरार हुए दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस सफल कार्रवाई में थाना उत्तर प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार सिंह, उप निरीक्षक अनुज कुमार तिवारी, रितिक शर्मा, अरुण कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
https://ift.tt/ZdSOa4s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply