फिरोजाबाद के अकबरपुर गांव में बाबा नीम करोरी महाराज का प्राकट्योत्सव शुक्रवार शाम भंडारे के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अंतिम दिन सुबह से ही दर्शन और प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भंडारे में भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर परिसर और भंडारा स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। इस वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा बाबा नीम करोरी महाराज के प्राकट्योत्सव का आयोजन वृहद स्तर पर किया गया। 19 नवंबर से 24 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ। इसके बाद 25 नवंबर को हवन और 26 नवंबर को रामार्चा पूजा संपन्न हुई। 27 नवंबर को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कॉफी टेबल बुक का अनावरण किया था। गुरुवार रात प्रसिद्ध भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया था। शुक्रवार सुबह बाबा का अभिषेक, हनुमान चालीसा पाठ और विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये धार्मिक अनुष्ठान समापन समारोह का हिस्सा थे। कन्नौज से आईं श्रद्धालु बीना कुमारी ने बताया कि यहां आकर उन्हें अत्यंत शांति मिली। कानपुर की विनीता ने कहा कि वह पहली बार बाबा की जन्मस्थली आई हैं, जबकि इससे पहले वह कैंची धाम जा चुकी हैं। उन्होंने अखबार में खबर पढ़कर यहां आने का निर्णय लिया। कन्नौज की संजू देवी और कानपुर की स्नेहलता ने भी बाबा के दर्शन के बाद मन को सुकून मिलने और अद्भुत अनुभूति होने की बात कही। गाजियाबाद की स्वाती भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने कैंची धाम में भी बाबा के दर्शन किए हैं और यहां आकर भी बाबा की कृपा महसूस हो रही है। प्राकट्योत्सव के समापन के साथ ही क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा की जन्मस्थली पर पहुंचकर स्वयं को धन्य महसूस किया।
https://ift.tt/j6F5Tqv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply