DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

फिरोजाबाद में पैतृक रास्ते विवाद में परिवार पर हमला:दबंगों की धमकी के बाद परिवार ने घर पर लगाया ‘बिकाऊ है’ बैनर

फिरोजाबाद के थाना लाइनपार क्षेत्र में पैतृक रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक परिवार पर हमला किया गया। मारपीट और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने बुधवार को अपने घर पर “मकान–जमीन–दुकान बिकाऊ है” के बैनर लगाए हैं। परिवार का कहना है कि वे गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। ग्राम गुदाऊ निवासी पीड़ित महेश कुमार, पुत्र कालीचरन सिंह, ने घटना का विवरण देते हुए बताया कि 2 दिसंबर 2025 को सुबह करीब 7:30 बजे वह अपने घर पर जानवरों की देखभाल कर रहे थे। उसी समय गांव के शीलेश पुत्र विजेंद्र सिंह और विनोद पुत्र चरण सिंह उनके घर के सामने स्थित खेत पर आए और पैतृक रास्ते को लेकर गाली-गलौज करने लगे। कुछ ही देर बाद उनके परिजन राहुल पुत्र जय सिंह, कौशलेंद्र पुत्र भीमसैनी और श्रीमती साधना पत्नी आशीष लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया। इसके बाद आशीष पुत्र जय सिंह एक ट्रैक्टर लेकर आया और पैतृक रास्ते को जोतने लगा, जिसका उद्देश्य उसे अपने खेत में मिलाना था। जब महेश कुमार, उनकी बहन सीमा, मां भगवान देवी, पिता कालीचरन और पत्नी मंजू ने इस कार्रवाई का विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से उन पर जमकर हमला किया। इस मारपीट में महेश कुमार की उंगली फट गई, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को भी गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने जाते समय धमकी दी कि “थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे। थाना तो हमारी जेब में है। अब रास्ता हमारा है।” घटना के तुरंत बाद महेश कुमार ने डायल 112 पर कॉल किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लगातार दबंगई और धमकियों से परेशान होकर परिवार ने अब अपने घर, जमीन और दुकान पर “बिकाऊ है – दबंगों से परेशान” लिखे बैनर लगा दिए हैं। पीड़ित पक्ष ने थाना लाइनपार में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो पूरा परिवार गांव से पलायन करेगा। थानाध्यक्ष रमित कुमार आर्य का कहना है कि एक ही परिवार के लोग हैं जो धरने पर बैठा है और जिस पर आरोप लगा है। एक पक्ष का कहना है कि यह रास्ता है क्योंकि दूसरे पक्ष का कहना है कि यह रास्ता नहीं है। इन लोगों के द्वारा राजस्व विभाग में भी कोई शिकायत नहीं की गई है। जिसकी वजह से राजस्व विभाग की टीम जांच करने के लिए नहीं आई।


https://ift.tt/xBdH6bf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *