फिरोजाबाद। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को फिरोजाबाद के अकबरपुर स्थित बाबा नीम करौरी महाराज की जन्मस्थली का दौरा किया। उन्होंने बाबा के पैतृक आवास और मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने बाबा के जीवन और आध्यात्मिक योगदान पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा नीम करौरी ने अपने समय में समाज को नई दिशा दी थी। उनके अनुयायियों ने बताया कि बाबा के आशीर्वाद से ही यह स्थान आज विश्वभर में पहचाना जा रहा है। विपक्ष द्वारा लगातार किए जा रहे हमलों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की बयानबाजी उनकी संभावित हार के डर को दर्शाती है। उन्होंने बिहार में ‘एसआईआर’ (संभवतः मतदाता सूची संशोधन) लागू होने का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक भी मतदाता ऐसा नहीं मिला जिसने अपने वोट कटने की शिकायत की हो। पाठक ने दावा किया कि चुनाव पारदर्शी हुए और ‘जंगलराज’ के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं ने जीत सुनिश्चित की। उन्होंने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों में इस बार भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने बताया कि पिछली बार पश्चिम बंगाल में भाजपा कम अंतर से हारी थी, लेकिन इस बार भारी जनसमर्थन पार्टी के पक्ष में है। उपमुख्यमंत्री ने ‘एसआईआर’ के संबंध में एक और बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि इसके लागू होने के बाद देश में अवैध घुसपैठियों पर लगाम लगाई जा रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकाला जाएगा और देश विरोधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जिससे प्रदेश और राष्ट्र दोनों मजबूत होंगे। ब्रजेश पाठक ने 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा 2017 का इतिहास 2027 में दोहराएगी और उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी। कार्यक्रम में बाबा के अनुयायी, साधु-संत, भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। पूजा-पाठ के बाद उपमुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से आशीर्वाद लिया और बाबा की शिक्षाओं को समाज हित में प्रेरणादायी बताया।
https://ift.tt/vOFrUt7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply