फिरोजाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर में एक वृद्ध मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। इसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। यह घटना सोमवार रात हुई। शिकोहाबाद के निजापुर गढूंमा निवासी 65 वर्षीय सत्यपाल सिंह को उच्च रक्तचाप और उल्टी की शिकायत थी। परिजन उन्हें पहले जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए थे। वहां से शाम छह बजे उन्हें सरकारी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उन्हें भर्ती कर उपचार दिया जा रहा था। रात को सत्यपाल सिंह का निधन हो गया। सत्यपाल के बेटों ने चिकित्सकों पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जब चिकित्सकों ने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो धक्का-मुक्की में बदल गई। इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी मच गई और अन्य मरीज और तीमारदार सहम गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना उत्तर पुलिस के एसआई योगेंद्र सिंह और विजय गोस्वामी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. नवीन जैन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस और सीएमएस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इंस्पेक्टर संजुल पांडेय ने बताया कि वृद्ध की मृत्यु उपचार के दौरान हुई थी।
https://ift.tt/VKmCN8Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply