लखनऊ के चौक स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘फिट फॉर विकसित भारत’ अभियान के तहत सांसद खेल महोत्सव-2025 का आयोजन किया गया। इस महोत्सव में मलिहाबाद, काकोरी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, खेल प्रतिभाओं और विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने किया। महोत्सव में कबड्डी, रस्साकशी, एथलेटिक्स, खो-खो और कुश्ती जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने इन मुकाबलों में अपना दमखम और उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया।स्टेडियम में दिनभर दर्शकों का उत्साह बना रहा और तालियों की गूंज सुनाई देती रही। प्रतियोगिता के अंत में, विजयी खिलाड़ियों को मंच पर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें विशेष उत्साह देखा गया। ये लोग शामिल हुए इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद अनुराग मिश्रा, आईपीएस अविनाश चंद्र, दूरदर्शन के कार्यक्रम हेड आत्मप्रकाश मिश्रा, आर्किटेक्ट के. अस्थाना, एचसीएल के निदेशक संतोष यादव, सेंट जोसेफ स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर पुष्पलता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और पूर्व प्रमुख अभियंता देवेंद्र मोहन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत राजेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण से की, जबकि समाजसेविका पुष्पलता अग्रवाल ने समापन पर धन्यवाद ज्ञापन दिया। ऐसे खेल महोत्सव उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तैयार करने का माध्यम इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत करते हैं, बल्कि व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और टीम भावना को भी बढ़ावा देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के फिटनेस अभियान को युवाओं को स्वस्थ, सक्रिय और सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने की एक बड़ी पहल बताया। डॉ. शर्मा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण और स्थानीय स्तर पर आयोजित ऐसे खेल महोत्सव भविष्य के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को तैयार करने का सशक्त माध्यम हैं।
https://ift.tt/ih5d1go
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply